संभल, अगस्त 7 -- चन्दौसी। चन्दौसी में मुरादाबाद रोड स्थित धन्नूमल तिराहे के पास सड़क किनारे काफी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। बीते बुधवार को ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई थी। उसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुरादाबाद रोड स्थित पुराने बाईपास पर यातायात पुलिस चौकी बनी हुई है। जहां यातायात पुलिस भी तैनात रहती है। इसके बाद भी वहां सड़क के दोनों और काफी ट्रक खड़े रहते हैं। अगर आमने-सामने से ट्रक आ जाए तो सड़क पर छोटे वाहन को निकलने के लिए जगह नहीं रहती है। क्योंकि सड़क के दोनों और पहले ही ट्रक खड़े होते हैं। जिससे वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। ट्रकों की वजह से आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। इसी स्थान पर साइकिल सवार छात्र कुलदीप को मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने बुधवार क...