गिरडीह, दिसम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह नगर निगम और यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टावर चौक से कचहरी चौक होते ट्रेंड्स मॉल तक इस अभियान को गति दी गई। इसकी अगुवाई नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो और यातायात इंस्पेक्टर दुग्गन टोपनो कर रहे थे। सड़क के किनारे वाहन खड़ा करनेवाले का चालान काटा गया। वहीं कई वाहनों को हिदायत दी गई कि आगे से वाहन पार्क नहीं करें। सड़क के किनारे ठेला लगाकर दुकान सजानेवाले दुकानदारों को भी आगे से दुकान नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जारी रखा गया। कहा कि हटाई गई दुकानों को नोटिस दिया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि दुकाने लगाते हैं तो नियम के तहत सामान को जब्त किया जाएगा...