मुरादाबाद, फरवरी 19 -- मैक्स की टक्कर से सड़क के किनारे खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी नवाजिश पुत्र अब्दुल बारी गांव के पास ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर खड़ा था। तभी सामने से आए मैक्स ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। उधर मौके पर मौजूद युवकों ने बाइकों से पीछा कर मैक्स के चालक को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...