संभल, नवम्बर 21 -- गवां। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर के समीप गवां-अनूपशहर मार्ग पर मंगलवार को सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक की खोजबीन शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...