एटा, अप्रैल 26 -- सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना सकरौली के गांव भोजपुर निवासी सूरज (18) पुत्र उदयवीर, गांव के यशपाल सिंह के साथ शुक्रवार रात को बाइक से गांव से इसौली चौराहे पर आ रहे थे। सकरौली क्षेत्र में एक महाविद्यालय के पास पहुंचे। इसी समय यशपाल सिंह ने बाइक रोक ली और लघुशंका के लिए उतर गए। सूरज सड़क किनारे बाइक खड़ी करके खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि टूंडला की तरफ से आ रही कार ने सूरज में टक्कर मार दी। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने से बेटा गंभीर घायल हो गया। घायल बेटे को चुरथरा स्थित अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सकरौली पुलिस ...