बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में सड़क किनारे खड़े मौरंग लोड ट्रक में चावल लोड ट्रक पीछे से जा भिड़ा। भिड़ंत काफी तेज होने से चावल लोड ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर खलासी की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। कस्बे के औगासी रोड स्थित धर्मकांटा के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे मौरंग लोड ट्रक खड़ा था। उसमें चावल लोड तेज रफ्तार ट्रक पीछे जा भिड़ा। इससे चावल लोड ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में सवार खलासी की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर कूदकर भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर खलासी के शव को मॉच्र्युरी भेजा। बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि ट्रक प्रयागराज का नंबर का है। मालिक एमपी का रहनेवाला है। उससे संपर्क साधा ग...