आगरा, सितम्बर 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में गोरहा बाईपास पर नगला बंजारा के समीप सोमवार को अनियंत्रित बुलेरो ने सड़क किनारे बाइक पर खड़े तीन किशोर रौंद दिए। दुर्घटना में दो किशोर की मौत हो गई। जबकि एक किशोर व कार सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर निवासी 13 वर्षीय शोहित पुत्र अजीत सिंह कासगंज के गढ़ी अड्डे स्थित केडी पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। विद्यालय के हॉस्टल में ही रहता था। दो दिन पूर्व शोहित गांव बहेडिया निवासी अपनी बुआ वेदवती के घर गया था। सोमवार की सुबह शोहित अपने फुफेरे भाई 17 वर्षीय सुरजीत पुत्र रमेश न...