काशीपुर, जुलाई 6 -- काशीपुर। घर के बाहर सड़क किनारे खड़े छह साल के बच्चे को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। शनिवार की रात करीब आठ बजे आईटीआई थाना क्षेत्र के साकेत विहार, नीझड़ा निवासी प्रदीप पंत का छह वर्षीय पुत्र आरुष घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार ने गलत दिशा में आकर आरुष को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल में सिर में चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...