चंदौली, सितम्बर 23 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में सवारी भरा ऑटो टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। सभी आटो सवार वाराणसी से चकिया जा रहे थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने घायलों को रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं तीन साल की बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...