बांदा, मई 25 -- बांदा। संवाददाता सामने से आए वाहन को साइड देने में टेंपो अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में एक वृद्धा और एक युवक की मौत हो गई। चार सवारियां गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराई गईं। बांदा से सवारियां भरकर टेंपो तिंदवारी जा रहा था। तिंदवारी थानाक्षेत्र के मुंगुस गांव के पास पहुंचा ही था कि बांदा-फतेहपुर हाइवे पर सामने से आए वाहन को साइड देने में अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। हादसा देख वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। आनन फानन में टेंपो में फंसी सवारियों को निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पीएचसी तिंदवारी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देख...