रुडकी, सितम्बर 6 -- सिकंदरपुर गांव में शनिवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में सामने से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े वाहन से एक अनियंत्रित कार टकरा गई। जिसमें कार चालक 35 वर्षीय शफक्कत निवासी मक्केबास थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।...