रुडकी, अप्रैल 27 -- सड़क किनारे खड़े ट्रक से चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ट्रक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अशोक कथूरिया निवासी मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका ट्रक शनिवार को ट्रांसपोर्ट का माल लेकर मंगलौर पहुंचा था। इसी दौरान ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर सो गया। देर रात को चोरों ने ट्रक में रखें कपड़े व दवाई तथा बिजली के तार के 18 बंडल चोरी कर लिए। सुबह होने पर जब चालक डिलीवरी देने पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। उसके बाद उनके द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छान...