आरा, मई 11 -- हादसा-1 -भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप की हुआ हादसा -गिट्टी लेकर मिर्जापुर से बिहार के मोतीहारी जाने के दौरान हुई टक्कर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-मोहनियां हाईवे पर धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप रविवार की अहले सुबह गिट्टी लदे हाईवा ने रोड किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें यूपी निवासी हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृत चालक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टंडा कला गांव निवासी रामजन्म कुमार का 23 वर्षीय पुत्र जय किशन था। हादसे का कारण हाइवा की तेज रफ्तार और चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दूसरे ट्रक के चालक और मृतक के दोस्त धीरज पाल ने बताया कि जय किशन पिछले 15 दिन प...