कौशाम्बी, जून 14 -- कोखराज थाने के चक चमरुपुर गांव के समीप शुक्रवार रात सड़क किनारे खड़ा ट्रांसपोर्ट का सामान लदा ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। भोर में जानकारी होने पर लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले ही करीब 10 लाख रुपया कीमत का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से आग लगी होगी। चक चमरुपुर निवासी जिलानी पुत्र मुर्तजा हुसैन ट्रक चालक है। शुक्रवार की रात वह ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान लादकर कानपुर से वाराणसी जा रहा था। आधी रात के करीब चालक अपने गांव के समीप सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर सोने के लिए घर चला गया। भोर में ग्रामीणों ने देखा तो ट्रक धू-धूकर जल रहा था। यह देख लोग चिल्लाए और इसकी जानकारी चालक को दी। चालक भागकर मौके पर पहुंचा। इस बी...