सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के कैलाशपुर पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार सुबह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से बाइक सवार तीन युवकों की टक्कर हो गई। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली निवासी नवीन कुमार 36 पुत्र भोपाल, शुभम 25 पुत्र सुनील कुमार और हिमांशु 18 पुत्र बृजपाल गुरुवार को बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड जिला हरिद्वार के भगवानपुर में स्थित औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे जैसे ही वह गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कैलाशपुर पहुंचे तो उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों बाइक सवार गंभीर घा...