रुडकी, जून 12 -- सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। अलवर राजस्थान निवासी अरशद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने वाहन में चेन्नई से हरिद्वार के लिए सामान लेकर निकाला था। 10 जून की रात को उसने मंगलौर के पास सड़क किनारे अपना ट्रक खड़ा कर सो गया। रात करीब 1:30 बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर उनके ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक में रखा समान क्षतिग्रस्त हो गया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...