पटना, मई 27 -- फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियावां के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार अल सुबह सड़क किनारे खड़े लोहे के पाइप लदे टेलर में ठोकर मार दिया। हादसे में ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टेलर और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। टेलर की बैटरी खराब हो जाने के कारण उसका चालक अपने टेलर को सड़क किनारे खड़ा कर उसी में सो रहा था। इसी दौरान दनियावां की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े टेलर में टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का खलासी बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों और गश्ती पुलिस ने घायल खलासी को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...