मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र स्थित गोशाला रोड पर सोमवार को बेकाबू पिकअप ने चार साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में तुर्की निवासी पंकज यादव के पुत्र रुद्र यादव (4) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जीवित होने की आस में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रुद्र सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच चढ़ुआ की तरफ जा रही पिकअप ने उसे कुचल दिया। लोगों ने पिकअप का कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन चालक तेजी से पिकअप लेकर फरार हो गया। मासूम की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची है। समाजसेवी अमरेश कुमार ने रुद्र की मां रिंकू देवी और परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...