शाहजहांपुर, मई 15 -- शाहजहांपुर जिले में मंगलवार की देर रात और बुधवार की सुबह हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा क्षेत्र के जमुका ओवरब्रिज के पास मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें चालक की मौत हो गई। वहीं पुवायां थाना क्षेत्र के नाहिल रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। लखनऊ की ओर जाते समय पीतलनगरी डिपो की बस रोजा के जमुका ओवरब्रिज के पास खराब हो गई थी। चालक और कंडक्टर ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी। मंगलवार देर रात लगभग एक बजे पिकअप मिर्च लेकर शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर जा रही थी। पिकअप ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर बड़ी...