अमरोहा, नवम्बर 10 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। बाइक में पेट्रोल डलवाने गए पति का सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार कर रही महिला व उसकी डेढ़ वर्षीया बेटी को सामने से आ रही टाटा मैजिक ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी की हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई जबकि, मां की हालत नाजुक बनी बनी हुई है। पुलिस ने टाटा मैजिक व चालक को कब्जे में लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी युसूफ पत्नी समीना व डेढ़ वर्षीया बेटी जुनैरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा आ रहा था। अचानक गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र की आगापुर पुलिया के नजदीक उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। युसूफ बाइक को पैदल लेकर पेट्रोल पंप लाने लगा। इस दौरान समीना बेटी जुनैरा को लेकर सड़क किनारे खड़े होकर पति के आने क...