बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला की शुक्रवार की संध्या सड़क पर अचानक गिर जाने से मौत हो गई। मृतका मेघौल गांव स्थित वार्ड-14 निवासी ताराकांत मिश्र की 85 वर्षीया पत्नी बच्ची देवी हैं। परिजनों ने बताया कि वह अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थीं और तभी अचानक थरथराने लगीं व गिरकर बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...