मुरादाबाद, जून 28 -- भगतपुर के फसियापुर निवासी ताराचंद पुत्र छोटे लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 जून को वह हाथरस अपनी बाइक से अपने घर से वापस लौट रहा था कि रात दो बजे काशीपुर-मुरादाबाद रोड पर ग्राम सिरसवां दोराहे के पेट्रोल पंप के पास अपनी बाइक खड़ी करके पेशाब करने खेत की ओर गए,जब वापस आए तो मौके से बाइक गायब मिली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...