रुडकी, नवम्बर 21 -- शहर में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात को दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने वाहनों पर हाथ साफ कर दिया है। लंढौरा मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन और बैंक्वेट हॉल के बाहर से एक बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने दोनो मामलों की जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला बाहर किला निवासी मोनू ने बताया कि पिकअप वाहन को लंढौरा मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी करके घर लौट आए थे। देर रात तक वापस लौटे तो वाहन नहीं मिला। मोनू ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी घटना कस्बे के मोहल्ला टोली निवासी वरीस बाइक को दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़ी करके कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने पर लौटा तो बाइक गायब थी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि ...