हाथरस, अक्टूबर 12 -- सादाबाद, संवाददाता। शनिवार को सादाबाद क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी स्कूल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी दो वैन में भीषण आग लग गई। हादसा घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग के दौरान हुआ। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक निजी स्कूल के बाहर सड़क किनारे एक वैन चालक अपनी गाड़ी में गैस रिफिलिंग का कार्य कर रहा था । इसी दौरान अचानक रिसाव होने से गैस ने आग पकड़ ली और पास खड़ी दूसरी वैन गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते दोनों मारूति वैन जलकर नष्ट हो गई। आग लग जाने की सूचना मिलते ही सादाबाद उप जिलाधिकारी मनी...