जमशेदपुर, फरवरी 27 -- जमशेदपुर। गालूडीह के बडामरा गांव स्थित ससुराल से पटमदा बारुडीह निवासी सोमनाथ की बुलेट सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। इससे बुलेट पर सवार सोमनाथ की बहन और पत्नी भी जख्मी हो गई। तीनों को डॉ. विजय मोहन सिंह ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल सड़क से उठाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जख्मी महिलाओं में पायल और रीना शामिल है। बताया जाता है कि सोमनाथ की बुलेट अनियंत्रित होकर हाईवे में चांदनी चौक के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराई थी। इसके बाद तीनों हाईवे में गिरकर अचेत हो गए। उधर से गुजर रहे डॉक्टर ने तीनों को जख्मी हालत में देख कर एमजीएम पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...