गया, नवम्बर 24 -- डोभी-चतरा सड़क मार्ग में बहेरा थाना क्षेत्र के कोसमा मोड के समीप सोमवार को सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार रहे दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं, घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बहेरा थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। घायलों की पहचान जिला के रमना मोहल्ला निवासी राजू कुमार और गौतम कुमार के रूप में किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालात में रहे राजू कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया को रेफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरे का इलाज डोभी में ही चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुस...