देहरादून, नवम्बर 3 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के मालसी इलाके में सड़क किनारे पार्क कार को बेकाबू स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी। मामला उस वक्त दिलचस्प हुआ, जब आरोपी की कार को मौके पर खड़ा कराकर पीड़ित पक्ष ने कार की चाबी ले ली। रात को आरोपी ने चुपके से अपनी कार उठवा ली। पीड़ित पक्ष की शिकायत राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। राजपुर थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि अजीजुर रहमान निवासी हरिकुंज विजय पार्क ने तहरीर दी। बताया कि बीते 26 अक्तूबर को शाम को उनकी कार मालसी रोड पर पार्क थी। इसी दौरान हरिद्वार नंबर की एक स्कॉर्पियो को चालक तेज गति से लाया। उसने सड़क किनारे पार्क अजीजुर रहमान की कार में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद अजीजुर की कार को क्रेन से हटाया जा सका। पीड़ित के अनुसार स्कॉर्पियो के ड्राइव...