बलिया, नवम्बर 3 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में शीशम के सूखे पेड़ के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि सड़क किनारे खड़े पेड़ को काटे जाने को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है पेड़-पौधों की रखवाली के लिए वन विभाग की ओर से एक रेंज में कई कर्मचारी तैनात हैं। हलांकि इसके बावजूद यह घटना होना समझ से परे हैं। बांसडीह-सहतवार मार्ग पर इलाके के केवरा पेट्रोल पम्प से करीब सौ मीटर पहले सड़क की दाहिनी पटरी पर लम्बे समय से शीशम का विशाल पेड़ खड़ा था। कुछ दिनों पहले वह सूख गया लिहाजा वन माफियाओं की नजर पड़ गयी थी। हालांकि इसको लेकर वन विभाग सर्तक नहीं था। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले पेड़ को काटकर गायब कर दिया गया। उसके निशान छिपाने के लिए पेड़ वाले जगह को घास-फूंस से ढक दिया गया। इसकी जानकारी होने पर...