उरई, अक्टूबर 12 -- उरई। रेलवे कॉलोनी के पास लगा पोल बड़े हादसे को दावत दे रहा है। जिम्मेदारों से कई बार मोहल्ले वासियों को कहने के बावजूद भी आज तक बिजली पोल को नहीं बदल गया है जिस पर मोहल्ले वासियों ने नाराज की जताई है। मोहल्ला राजेंद्र नगर रेलवे कॉलोनी पार्क के पास लगा विद्युत पोल हादसों को दावत दे रहा है। बिजली का पोल से झूलते तारों के कारण झुक गया है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्टेशन और करमेर रोड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है जहां से लोगों की आवाजाही भी रहती है वहीं स्कूली बच्चे वह मोहल्ले वासी भी गुजरना रोज होता है। जिससे कभी कोई बही जनहानि भी हो सकती है। वही मोहल्ले रहने वाले दीपक सेंगर,सोमू श्रीवास्तव, अमन पटेल,कल्लू ठाकुर, सिद्धार्थ पटेल,पप्पू तिवारी ने आक्रोश जताया और बताया कि विद्युत पोल बदलवाने के लिए कई बार मौख...