हरिद्वार, मई 11 -- बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों एवं नियुक्त पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्रीफ किया। इस दौरान जितेंद्र मेहरा ने कहा कि जोनल अधिकारी सायं तक अपने-अपने जोन सेक्टरों का भ्रमण करते हुए कमियां दूर कर लें। कहा कि अधीनस्थ कर्मियों को मेले के दौरान क्या करना है, क्या नहीं के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। कहा कि सड़क किनो कोई भी वाहन नहीं पार्क किया जाएगा। सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी। वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चारधाम यात्रा भी प्रचलित है जिससे स्नान के दौरान भीड़ बढ़ सकती है हमें अपनी पूरी तैयारी करके रहनी है जिससे कि हम आवश्यकता पड़ने पर अपने वैकल्पिक ...