फतेहपुर, नवम्बर 25 -- बहुआ। शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। बाइक सवार दोस्त बाइक एक किनारे खड़ी कर रुके हुए थे। तभी हादसा हुआ। ट्रेलर की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। दूसरा दोस्त गंभीर घायल है। चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दशरथ सिंह अपने दोस्त शैलेश कुमार के साथ सोमवार रात बहुआ कस्बे से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से वापस फतेहपुर लौट रहे थे।तभी रात एक बजे उसे ललौली थाना के खटौली गांव के पास चांदपुर थाना के देवचली गांव निवासी दोस्त राहुल कुमार मिल गया। तीनों दोस्त बाइक सड़क किनारे खड़ी करके आपस में बातचीत करने लगे। तभी फतेहपुर से बांदा की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े दशर...