उरई, नवम्बर 18 -- कोंच। पहाड़ गांव बाईपास रोड पर बीती सोमवार देर शाम सड़क किनारे डाले गए कचरे में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही आसपास धुएं का गुबार छा गया, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया । नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से पहाड़ गांव बाईपास रोड के किनारे कचरा डाला जा रहा था जबकि सरकार की ओर से कोंच नगर में एमआरएफ सेंटर पहले से ही स्थापित है। इसके बावजूद कचरे का निस्तारण निर्धारित स्थल पर न होकर खुले में किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को उठाया, लेकिन नगरपालिका द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार देर शाम अचानक कचरे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी। घटनास्थल पर पहुंचे फायर प्रभारी ला...