आगरा, जुलाई 17 -- शहर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कूड़ा मिलने की शिकायत पर मंगलवार को पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने शहर के नदरई गेट क्षेत्र में निरीक्षण किया था। सड़क पर कूड़ा मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। मामले में गुरुवार को सफाई नायक सहित तीन को कारण बताओ नोटिस दिए हैं। साथ ही दो दिन के भीतर लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा है। शहर के नदरई गेट इलाके में कांवड़ मार्ग पर लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा था। जब मामले की शिकायत लोगों ने पालिका के अधिकारियों की तो पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह मंगलवार को टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कांवड़ मार्ग पर गंदगी मिलने पर सफाई नायक नईम, आउट सोर्सिंग कर्मचारी मनोज, पप्पू द्वारा सफाई कार्य ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। सफाई नायक सहित तीन कर्मियों को पालिका ने कारण...