नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेनो वेस्ट में सड़क किनारे अवैध तरीके से कूड़ा फेंक रहे लोगों को शनिवार को पकड़ लिया। टीम ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करने के साथ जेसीबी मालिक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती शनिवार को शहर का जायजा ले रहे थे। इस दौरान राइज पुलिस चौकी से चार मूर्ति जाने वाली सड़क पर कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूड़ा भरकर जेसीबी से गिराते दिखे। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ...