बांदा, अगस्त 9 -- बांदा। संवाददाता सड़क किनारे की मिट्टी धंसने से सवारी लेकर कानपुर जा रही रोडवेज पलट गई। बस में सवार 30 यात्रियों में 14 घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पीएचसी में भर्ती कराया। चार गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किए हैं। हादसा चिल्ला-कानपुर रोड पर तारा गांव के पास हुआ। बांदा बस अड्डे से शुक्रवार रात सवारी लेकर कानपुर जा रही रोजवेज बस तारा गांव के पास पुलिया के पास पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस में फंसे सवारियों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन उन्हें बाहर निकाला। हादसे में कानपुर नगर में मसवापुर निवासी 39 वर्षीय अंजली पत्नी संजीव कुमार, 12 वर्षीय राज पुत्र संजीव, ललौली निवासी 45 वर्षीय पंकज तिवारी पुत्री ...