गुड़गांव, मई 15 -- सोहना। नूंह जानी वाली सड़क के किनारे कपड़े में लिपटी 10 दिन की नवजात बच्ची मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नूंह के गांव बढ़ेलाकी निवासी जग्गुदीन ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे सोहना से अपनी कार से घर जा रहे थे। नूंह मार्ग पर गांव रायपुर से पहले सड़क किनारे सफेद कपड़े में बच्ची लिपटी हुई मिली। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ.सुधीर कुमार ने बताया कि बच्ची का जन्म करीब 10 दिन पहले का ही है। स्वास्थ्य ठीक है। एसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते 48 घंटे में किसी ने भी बच्ची को लेकर दावा नहीं किया है। बच्ची का उपचार पूरा होने और अस्पताल से छुट्टी होने पर अनाथ बाल...