बेगुसराय, मार्च 3 -- मंझौल, एक संवाददाता। खादी भंडार के पास रविवार की शाम कार की ठोकर से स्टेट हाईवे के बगल में कचरी-फुलौरी बना रही मंझौल निवासी 40 वर्षीया सरस्वती देवी कराही का गर्म तेल शरीर पर गिरने के कारण जख्मी हो गईं। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले गई। जानकारी के अनुसार मोईन के सामने स्टेट हाईवे के पूरब साईड में शादी के लिए कार को सजाया जा रहा था। दूसरी साइड में हाईवे के बगल में बेचने के लिए महिला कराही में कचरी-फुलौरी बना रही थी। अचानक किसी ने कार को स्टार्ट कर दिया। कार स्टेट हाईवे क्रास कर दूसरे साईड दुकान के सामने फ्लैंक में कचरी फुलौरी बना रही महिला को ठोकर मारते हुए दुकान से टकराकर रुक गई। ठोकर लगने के कारण के महिला के शरीर पर संपूर्ण कराही का गर्म तेल गिर गया जिससे महिला झुलस गई। स्टेट ह...