मुंगेर, नवम्बर 25 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत संग्रामपुर में कचरा फेंकने के लिए कोई अस्थायी स्थल निर्धारित नहीं होने के कारण सफाईकर्मियों द्वारा लंबे समय से सड़क किनारे ही कचरा फेंका जा रहा है। इससे सड़क किनारे सड़े-गले कचरे का ढेर लग गया है। दुर्गंध और गंदगी के कारण स्थानीय लोगों का चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया है। इसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीण रूपेश यादव ,सूरज कुमार सिंह ,राकेश कुमार ,अंशु कुमार ,रितेश कुमार ,दीपक कुमार ,उमेश कुमार ,अशोक कुमार, अपील दास, दीपक कुमार दास, बलराम तांती आदि ने नगर पंचायत के इस रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि कचरा फेंकने के लिए पंचायत में न तो कोई अस्थायी डंपिंग ज़ोन बनाया गया है और न ही सफाई व्यवस्था सही है। डंपिंग यार्ड नहीं रहने के कारण संग्रामपुर ...