कटिहार, मई 5 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड में नशे के आदी युवा स्मैक ,कोडीन कफ सिरप एवं अन्य नशीले पदार्थ धड़ल्ले से इस्तेमाल तथा बिक्री करते हैं। यह कारोबार तीव्र गति से क्षेत्र में पांव पसार रहा है। क्षेत्र के कई दवाई दुकानों में कोडीन कफ सिरप धड़ल्ले से बेचा व युवाओं द्वारा इस्तेमाल करते नजर आ रहा है। पकड़िया स्थित सिनेमा हॉल के अगल-बगल सड़क किनारे एवं प्रखंड मुख्यालय के चाय दुकान समीप व नहर के किनारे सैकड़ों की संख्या में लावारिश फेंके कोडीन कफ सिरप की खाली बोतल सच्चाई को बयां कर रही है। बताते चले कि बीते कुछ दिनों पूर्व प्रखंड के एक बगैर अनुज्ञप्ति धारी दवाई दुकान पर विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर अवैध कफ सिरप बरामद किया गया था तथा उक्त प्रतिष्ठान के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी। प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह, जिला पार्षद...