गोंडा, जुलाई 10 -- जयप्रभाग्राम। सासंद आदर्श गांव को जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर झाड़ियों के उग जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है। गोंडा बलरामपुर मार्ग से सांसद आदर्श गांव लक्ष्मनपुर लालानगर को जाने वाली पक्की सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गई, जो सड़क के काफी हिस्से को ढक ली है। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।वहीं भारी गाड़ी आ जाने से मोटर साइकिल,साइकिल चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।विनोद तिवारी,मनोज मौर्य,रवि मिश्र,माताप्रसाद गुप्ता, अभय तिवारी,अनिल वर्मा, जगन्नाथ राजभर आदि ने बताया कि झाड़ियों का फैलाव सड़क तक हो जाने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं । लोगों ने विभाग से झाड़ियों को साफ कराने की मांग क...