पटना, फरवरी 3 -- पालीगंज के बीबीपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई। जिससे कार सवार एक रेलकर्मी समेत दो की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पाली-महबलीपुर एसएच-2 पर शनिवार देर रात की है। मृतकों में महबलीपुर निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र रेलकर्मी राकेश कुमार उर्फ राय और सत्यनारायण सिंह के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में महबलीपुर निवासी अरविन्द तिवारी के पुत्र लव कुमार, जयनाथ तिवारी के पुत्र नितीश कुमार और सरसी निवासी सियाराम सिंह के पुत्र रविश कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रेलकर्मी राकेश कुमार शनिवार की देर रात घर से अपने साथियों के साथ कार से पालीगंज की ओर जा रहा था। बीबीपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सडक किनारे रखे ईंट के खेवाल (ढ़ेर) से टाकरा गई। हादसे में...