देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून। हरिद्वार बाईपास रोड पर सड़क किनारे किसी का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को बेकाबू स्कूटर चालक महिला ने जोरदार टक्कर मार दी। जावेद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को उनके मित्र फहीमुद्दीन कारगी चौक के पास निशान शोरूम के पास खड़े थे। इसी दौरान एक्टिवा चालक महिला ने एक्टिवा चलाते हुए टक्कर मारी। हादसे में फहीमुद्दीन के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। चेहरे और सिर पर भी गंभीर चोटें लगी हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...