बहराइच, जून 18 -- बहराइच/मिहीपुरवा। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के जंगल में मंगलवार की रात सड़क किनारे आराम कर रहे तेंदुआ को देख वाहन चालक ठिठक गए। उसके हटने का इंतजार करते रहे। हार्न बजाने और लाइट छोड़ने से कुछ किनारे हुआ तब लोग किसी तरह निकल पाए। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज के गौरा-सेमरहना जंगल के बीच गौरा पिपरा गांव के गौरा पुल के पास मंगलवार की रात एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल सड़क पर आ गया । वाहन के प्रकाश के बावजूद भी वह एक स्थान पर काफी देर बैठा रहा । नतीजतन काफी कम संख्या में निकल रहे दोनों ओर के वाहन चालक थम गए। जब सड़क पर डटा तेंदुआ अंगड़ाई लेता सड़क पर करवट बदलता रहा। तब किसी कार चालक ने हेड लाइट की रोशनी तेंदुआ के ओर कर दी ताकि वह सड़क से जंगल में चला जाए। इसी बीच वाहन सवार लोगों ने इसका वीडियो...