मथुरा, फरवरी 23 -- एसपी ट्रेफिक एवं एआरटीओ अधिकारियों द्वारा शनिवार को टीम के साथ सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान 65 वाहनों के चालान किए गए। बताते चलें कि हाइवे, एक्सप्रेसवे एवं शहर में सड़कें दोनों तरफ खड़े वाहनों से घिरी रहती हैं, जिनके कारण कई बार जाम की समस्या बनी रहती है। तो इसके कारण सड़क हादसे भी होते हैं। इसको देखते हुए शनिवार को एसपी ट्रेफिक मनोज कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत एवं मनोज वर्मा द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। बताया कि सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहन लगातार एक्सीडेंट का कारण बन रहे हैं। इनकी वजह से लगातार मौतें हो रही हैं। सड़कों को इस अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में सड़कों के क...