कन्नौज, दिसम्बर 24 -- कन्नौज/गुरसहायगंज,संवाददाता। शहर में जीटी रोड सहित प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे गिट्टी और मौरंग का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। मकरंदनगर-सराएमीरा मार्ग, सराएमीरा जीटी रोड, तिर्वा-कन्नौज मार्ग समेत कई स्थानों पर सड़क के फुटपाथ और किनारों पर मौरंग-गिट्टी के ढेर लगे हैं। सर्दियों के मौसम में कोहरे के बीच यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन हालात में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। गुरसहायगंज क्षेत्र में तो यह समस्या और गंभीर रूप ले चुकी है। फर्रुखाबाद बाईपास से लेकर कोतवाली क्षेत्र और इस्माइलपुर तक सड़क किनारे फुटपाथ पर खुलेआम मौरंग और गिट्टी का व्यापार किया जा रहा है। व्यापारियों ने फुटपाथों पर कब्...