गंगापार, जून 13 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज चौकी अंतर्गत बरौंधा रोड एक दुकान के सामने शुक्रवार रात 9:00 बजे 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची लालगोपालगंज चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल पहुंच गए। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक व्यक्ति भिक्षा मांग कर जीवनयापन करता था। पुलिस ने स्थानीय सभासद से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...