चंदौली, नवम्बर 23 -- चंदौली। मुख्यालय पर स्थित सर्विस रोड की पटरियों पर दुकानदारों की ओर से सामान रख दिया जाता है। अस्थाई रूप से पटरियों पर अतिक्रमण किए जाने से राहगीरों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम की भी स्थित उत्पन्न हो जाती है। इसके बाद भी जिला और पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जाती है जबकि सरकार का सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का फरमान जारी किया गया है। लेकिन मुख्यालय पर शासन के फरमान की हवा निकलती दिखती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...