लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग स्थित शनि मंदिर चौराहे पर बुधवार दोपहर एक ऑटो चालक अचानक सड़क किनारे अचेत अवस्था में गिर पड़ा। पीजीआई पुलिस उसे तुरंत एपीएक्स ट्रॉमा सेंटर लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त शाहबाज (25) निवासी आज़ाद नगर कृष्णानगर के रूप में हुई है। वह बुधवार को शनि मंदिर, तेलीबाग के पास सवारी के इंतजार में खड़ा था। दोपहर करीब दो बजे वह अचानक ऑटो की सीट से नीचे गिरकर बेसुध हो गया। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...