रुडकी, जुलाई 7 -- पुलिस चेतक कर्मियों को रविवार की देर शाम गश्त के दौरान हाईवे किनारे एक कांवड़िया अचेत अवस्था में मिला। जिसके बाद पुलिस उसको प्राथमिक उपचार के बाद भोजन आदि करवाकर चौकी पर ले आई। हालत में सुधार आने पर उक्त कांवड़िये द्वारा अपना नाम अमित पुत्र मनोहर लाल निवासी भिवानी हरियाणा का रहने वाला बताया गया। परिजनों का फोन नंबर भी दिया। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने के बाद उक्त शिवभक्त को सकुशल माता, पिता के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया कि उनका पुत्र काफी दिन से उनके संपर्क में नहीं था। परिजन उसकी तलाश में लगे थे। इसके लिए परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...