अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- द्वाराहाट, संवाददाता। पीएमजीएसवाई के तहत जमीनीवार के लिए बनी सड़क पूरी तरह उधड़ चुकी है। समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।दूरस्थ बाराखाम से जमीनीवार तक बने तीन किमी मोटरमार्ग पर 2018-19 में डामरीकरण का कार्य हुआ। पांच पांच साल में पूरी तरह उखड़ गया है। जमीनीवार के पंचायत प्रशासक प्रकाश राम, सरपंच चंदन सिंह बिष्ट, हेमा देवी, निवर्तमान बीसीसी जगदीश बुधानी ने बताया कि सड़क की सुरक्षा दीवारें और काजवे भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार लिखित और मौखिक शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि सड़क का सुधारीकरण शीघ्र नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, पीएमजीएसवा...